चौखुटिया में ऑपरेशन स्वास्थ्य आंदोलन में नया मोड़, पूर्व फौजी भुवन सिंह कठायत की तबीयत बिगड़ी, पार्वती मिश्रा भी अस्पताल पहुंचीं

 




अल्मोड़ा। चौखुटिया क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर चल रहा “ऑपरेशन स्वास्थ्य आंदोलन” अब गंभीर रूप लेता जा रहा है। गेवाड़ घाटी में बीते एक सप्ताह से अधिक समय से भूख हड़ताल पर बैठे पूर्व फौजी भुवन सिंह कठायत को पुलिस ने चिकित्सा जांच के लिए जबरन उठाकर रानीखेत के अस्पताल में भर्ती कराया था।


सूत्रों के मुताबिक रानीखेत में इलाज के दौरान उनकी हालत में कोई खास सुधार नहीं हो पाया, जिसके चलते उन्हें आज गुरुवार को हल्द्वानी रेफर करने की बात कही गई है। आंदोलनकारियों ने प्रशासन पर उदासीनता का आरोप लगाते हुए कहा कि जब तक चौखुटिया में स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर नहीं किया जाता, आंदोलन जारी रहेगा।


इसी बीच सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, अनशनकारी पार्वती मिश्रा का बीपी बढ़ने के बाद उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चौखुटिया ले जाया गया। इस दौरान उन्हें ले जाने पर पुलिस और प्रशासन को जनता के भारी विरोध का सामना करना पड़ा। आंदोलन स्थल पर मौजूद लोगों ने इस कार्रवाई को जनभावनाओं के खिलाफ बताया और प्रशासन से शांतिपूर्ण आंदोलन में हस्तक्षेप न करने की मांग की।


ज्ञात हो कि चौखुटिया और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में लंबे समय से डॉक्टरों की कमी, उपकरणों के अभाव और स्वास्थ्य सेवाओं की बदहाल स्थिति को लेकर लोग लगातार विरोध जता रहे हैं। अब आंदोलन ने क्षेत्र में बड़ा रूप ले लिया है, जिसमें बड़ी संख्या में स्थानीय लोग और सामाजिक संगठन भी शामिल हो रहे हैं।


ग्रामीणों का कहना है कि क्षेत्रीय अस्पताल में डॉक्टरों की तैनाती और आवश्यक संसाधनों की उपलब्धता सुनिश्चित किए जाने तक यह लड़ाई जारी रहेगी।

tazza Avalokan

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने