उत्तराखंड में भारी बारिश का अलर्ट, अल्मोड़ा और नैनीताल जनपद के सभी स्कूल रहेंगे बंद


देहरादून/अल्मोड़ा/नैनीताल। 

भारत मौसम विज्ञान विभाग देहरादून द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार उत्तराखंड में 1 सितम्बर 2025 को भारी से बहुत भारी वर्षा की संभावना जताई गई है। विभाग ने पर्वतीय क्षेत्रों में भूस्खलन, बोल्डर गिरने, नदियों-नालों के उफान पर आने और आकाशीय बिजली गिरने जैसी आपदाजनक घटनाओं को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है।

लगातार हो रही बारिश और मौसम विभाग की चेतावनी को देखते हुए अल्मोड़ा और नैनीताल जिलों में कक्षा 1 से 12 तक संचालित सभी शासकीय, अशासकीय एवं निजी विद्यालयों में 1 सितम्बर (सोमवार) को एक दिन का अवकाश घोषित कर दिया गया है।



जिलाधिकारियों का आदेश


अल्मोड़ा के जिलाधिकारी आलोक कुमार पाण्डेय और नैनीताल के अपर जिलाधिकारी शैलेन्द्र सिंह नेगी द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि छात्रों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है।

आदेश में स्पष्ट किया गया है कि भूस्खलन, सड़क बाधित होने और अन्य आपदा संबंधी घटनाओं को रोकने व विद्यार्थियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए यह कदम उठाया गया है।
मुख्य शिक्षा अधिकारियों और खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि आदेश का कड़ाई से पालन कराया जाए।


जनता से अपील


जिला प्रशासन ने आमजन से अपील की है कि वे अनावश्यक यात्रा से बचें, सतर्क रहें और सुरक्षित स्थानों पर ही रहें। किसी भी आपात स्थिति में जिला आपदा प्रबंधन विभाग के नियंत्रण कक्ष से संपर्क करने की सलाह दी गई है।

tazza Avalokan

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने