मां पूर्णागिरी मेला: 90 दिवसीय आस्था के महाकुंभ का आगाज, सीएम धामी ने किया शुभारंभ||purnagiri mela of uttarakhand

 चंपावत, उत्तराखंड। उत्तराखंड के चंपावत जिले स्थित टनकपुर के पावन धाम मां पूर्णागिरी में शनिवार को वार्षिक मेले का आगाज हो गया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ठुलीगाड़ स्थित मंदिर परिसर में पूजा-अर्चना कर मेले का विधिवत शुभारंभ किया। इस अवसर पर सीएम धामी ने मेले की अवधि बढ़ाकर इसे वर्षभर चलाने की घोषणा की, साथ ही धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए एक 'सर्किट' विकसित करने का ऐलान किया।  


 ऐतिहासिक और आस्था का केंद्र  


मां पूर्णागिरी मंदिर हिंदू धर्मावलंबियों के लिए अत्यंत पवित्र स्थल माना जाता है। कहा जाता है कि यहां मां पूर्णा (दुर्गा का अवतार) का निवास है। प्रतिवर्ष चैत्र नवरात्रि से शुरू होकर 90 दिनों तक चलने वाला यह मेला उत्तर भारत के सबसे बड़े धार्मिक आयोजनों में शुमार है। सीएम धामी ने इसे "कुंभ के बाद प्रदेश का सबसे लंबा मेला" बताते हुए कहा, "यह लाखों भक्तों की आस्था का प्रतीक है। हमारी सरकार इसे अंतरराष्ट्रीय पहचान दिलाने के लिए प्रतिबद्ध है।" 


 इस वर्ष की विशेषताएं और प्रशासनिक तैयारियां  


इस वर्ष मेला **15 मार्च से 15 जून 2024** तक चलेगा। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि मेलार्थियों को यात्रा, ठहरने या सुरक्षा में कोई दिक्कत न हो। इसके लिए मेला प्रबंधन समिति और जिला प्रशासन को विशेष व्यवस्थाएं करने को कहा गया है, जिसमें यातायात नियंत्रण, स्वच्छता अभियान और चिकित्सा सुविधाएं शामिल हैं।  
 

धार्मिक सर्किट का निर्माण  

 मां पूर्णागिरी मेले को एक व्यापक **'धार्मिक सर्किट'** से जोड़ने जा रही है। इसके तहत चंपावत के प्रमुख तीर्थस्थलों—गोलज्यू, बाबा गोरखनाथ मंदिर, मां बाराही, रणकोची माता, ब्यानधूरा बाबा श्यामलताल, रीठा साहिब और मायावती आश्रम—को एक ही मार्ग से जोड़ा जाएगा। इससे तीर्थयात्री एक ही यात्रा में सभी स्थलों के दर्शन कर सकेंगे। धामी ने कहा, "यह सर्किट क्षेत्र के आध्यात्मिक और पर्यटन विकास में मील का पत्थर साबित होगा।"  

भविष्य की योजनाएं  

मुख्यमंत्री ने जोर देकर कहा कि अगले चरण में मेले की अवधि वर्तमान 3 महीने से बढ़ाकर पूरे वर्ष तक कर दी जाएगी। इसके लिए आधारभूत ढांचे का विस्तार, स्थायी दुकानों का निर्माण और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन प्रस्तावित है। साथ ही, डिजिटल प्लेटफॉर्म के माध्यम से मेले की गतिविधियों को वैश्विक स्तर पर प्रसारित करने की योजना है।  

tazza Avalokan

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने