उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा समूह 'ग' के अन्तर्गत युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल विभाग में व्यायाम प्रशिक्षक के 59 रिक्त पदों तथा डॉ० आर० एस० टोलिया उत्तराखण्ड प्रशासन अकादमी, नैनीताल में व्यायाम प्रशिक्षक के 01 रिक्त पद अर्थात कुल 60 रिक्त पदों पर सीधी भर्ती द्वारा चयन हेतु ऑनलाइन आवेदन पत्र आमन्त्रित किए जाते हैं।
आवश्यक योग्यता:
• आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी को समूह 'ग' के अंतर्गत युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल विभाग में व्यायाम प्रशिक्षक के पद के लिए कम से कम 21 वर्ष और अधिकतम 42 वर्ष की आयु होनी चाहिए।
• अभ्यर्थी ने किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री प्राप्त की हो।
• सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त व्यायामशाला अथवा संस्थान से व्यायाम प्रशिक्षण में न्यूनतम 02 वर्षीय डिप्लोमा उत्तीर्ण हो।
• अभ्यर्थी को शारीरिक शिक्षा एवं खेलकूद में राष्ट्रीय/अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त किसी प्रतियोगिता में पदक प्राप्त किया हो।
आवेदन कैसे करें:
इच्छुक अभ्यर्थी अपना आवेदन दिनांक 11.02.2024 तक ऑनलाइन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन के लिए अभ्यर्थी को आयोग की आधिकारिक वेबसाइट www.sssc.uk.gov.in पर जाकर आवश्यक जानकारी भरकर सबमिट करनी होगी।
चयन प्रक्रिया:
आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा और शारीरिक मानक परीक्षण (फिजिकल फिटनेस टेस्ट) के माध्यम से होगा।
नोट - अधिक जानकारी के लिए उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की वेबसाइट : https://sssc.uk.gov.in/पर जाए।
हैशटैग: #उत्तराखंडसरकारीनौकरी #व्यायामप्रशिक्षकभर्ती2024 #युवाकल्याणविभाग #UKSSSC #सरकारीनौकरी #उत्तराखंडरोजगार: #UttarakhandGovernmentJobs #YogaInstructorRecruitment2024 #YouthWelfareDepartment #UKSSSC #GovernmentJobs #UttarakhandEmployment
